हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी। विकास खंड सभागार में मंगलवार को आयोजित ग्राम प्रधान संगठन का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम के प्रधान गोपाल सिंह अधिकारी सर्वाधिक 27 मत पाकर संगठन के अध्यक्ष चुने गए। दूसरे स्थान पर रहीं सीमा पाठक को 18 मत और तीसरे स्थान पर रहे तारा सिंह बिष्ट को 15 मत प्राप्त हुए। ग्रामीणों ने विजयी प्रत्याशी का फूलमालाओं से स्वागत किया। पूर्व प्रधान रामलाल सहित 60 नवनियुक्त ¦ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...