आगरा, नवम्बर 7 -- डीसीएए के तत्वावधान में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का फाइनल आगरा बी ने जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल में आगरा बी ने आगरा एफ को हराया। विजेता टीम के गोपाल चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए। अवंतीबाई लोधी क्रिकेट मैदान पर सुबह मैच का टॉस आगरा एफ ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। विरोधी टीम के गेंदबाज गोपाल चाहर ने 8 विकेट लेकर टीम को मात्र 96 रन पर ढेर कर दिया। आदित्य पांडे ने 43 रन बनाए। आगरा बी के लिए शिखर शर्मा, नितिन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा बी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर विजेता ट्रॉफी जीत ली। शिव कौशिक ने 27, सुमित ने 37, सौरव राज ने 26 रन बनाए। आगरा एफ के लिए सौरभ, मयंक, माधव ने 1-1 विकेट लिया। गोपाल चाहर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ...