गिरडीह, अक्टूबर 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव गुरुवार को शहर से लेकर गांव तक दिखा। गोशाला पचंबा में लगनेवाले 127 वर्ष पुराने गोपाल गोशाला मेले को भी तूफान ने बेरौनक कर दिया। बुधवार से यहां पर गोपाष्टमी मेला लगा है, जिसका उद्घाटन नगर विकास व आवास मंत्री सह स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार ने किया था। उद्घाटन के साथ मेले में उमड़ी भीड़ ने परिसर और इसके बाहर भी चमक बिखेर दी। गुरुवार को हालांकि रह-रहकर होती रही तूफान के असर से बारिश में मेला परिसर फीका दिखा। भीड़ भी बुधवार की अपेक्षा कम रही। हालांकि कमेटी द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भीड़ उमड़ी रही, वहीं मेला परिसर की भीड़ गायब रही। इस दौरान दुकानदार भी मायूस रहे। बारिश से थमा रहा शहर: गुरुवार को दिनभर बारिश होती रही। कभी रुक-रुककर तो कभी तेज बारिश हुई। संध्या...