बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- गोपाल खेमका हत्याकांड के सभी आरोपित नालंदा के अशोक साव ने सुपारी देकर करायी थी व्यवसायी की हत्या बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला में है अशोक का पैतृक आवास 20-25 साल पहले घर छोड़कर शिफ्ट हो गया था पटना शूटर और एनकाउंटर में मारा गया हथियार आपूर्तिकर्ता भी नालंदा का 4 लाख में शूटर से तय हुआ था हत्या का सौदा फोटो : हत्याकांड : बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला में आरोपित अशोक साव का घर। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड के सभी तार नालंदा से जुड़ गये हैं। इस मामले के सभी आरोपित नालंदा के ही रहने वाले हैं। हालांकि, सभी आरोपित काफी समय से नालंदा को छोड़कर पटना में रह रहे हैं। मंगलवार की शाम डीजीपी विनय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शूटर उमेश ने व्यवसायी की हत्या की थी। उसने...