पटना, जुलाई 5 -- राजधानी पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों को सीएम हाउस तलब किया और लॉ एंड ऑर्डर पर महत्वपूर्ण बैठक की। सीएम ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषियों की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। यदि आपराधिक घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाय और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। सीएम ने लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की कोताही सरकार को...