पटना, जुलाई 8 -- गोपाल खेमका मर्डर केस में अब पुलिस के निशाने पर पटना का बांकीपुर क्लब भी आ गया है। मगंलवार को पटना में खेमका हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब के मेंबर थे। लेकिन हाल के दिनों से इनकी उपस्थिति बांकीपुर क्लब में न के बराबर थी। 2016 के पहले गोपाल खेमका वहां के रेगुलर मेंबर थे। हालांकि बाद उन्होने वहां आना जाना कम कर दिया था। डीजीपी ने बताया कि बांकीपुर क्लब के सीसीटीवी कैमरों में एक मिनट का भी बैकअब नहीं था। वहां से पुलिस को किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल सकी। अब पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि बांकीपुर क्लब के सीसीटीवी कैमरे में एक मिनट का भी बैकअप क्यों नहीं रखा जाता था। और इस मामले में नोटिस जारी करेगी। जबकि बांकीपुर क्लब नामी-गिरामी है। पुलिस ने बताया कि शूटर के भागने के ...