मुख्य संवाददाता, जुलाई 10 -- कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder Case) में पटना पुलिस की विशेष टीम ने दो और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बीते मंगलवार की देर रात उसे पकड़ा गया। जिससे पुलिस ने पूछताछ किया है वह घटना के मास्टरमाइंड अशोक साव का भी रिश्तेदार है। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों संदिग्धों को उठाया है। दोनों से कई पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अशोक साव के पकड़े जाने के बाद से ही उसके एक रिश्तेदार की ओर शक की सूई घूम रही थी। कयास यह लगाये जा रहे थे कि उसे घटना के बारे में कोई जानकारी होगी। हालांकि इस मामले में पुलिस साक्ष्य के आधार पर ही कार्रवाई कर रही है। वहीं मास्टमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस बुधवार को कोर्ट गई...