पटना, जुलाई 8 -- बिहार के बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता अभिषेक झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बदनाम करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेतृत्व वाले महागठबंधन पर राजनीतिक साजिश रचने का एक शक जताया है। गोपाल खेमका मर्डर केस के शूटर उमेश यादव और साजिशकर्ता अशोक शाह के साथ गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर राजा उर्फ विकास के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अभिषेक झा ने टीवी चैनलों से कहा कि पुलिस इस दिशा में भी तफ्तीश करेगी कि गिरफ्तार शूटर उमेश यादव का महागठबंधन के लोगों से संबंध तो नहीं है। अभिषेक झा ने कहा- "पुलिस ने बहुत त्वरित कार्रवाई की है। सरकार ने पहले ही कहा था कि ऐसी घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बहुत कठोरतम कार्रवाई होगी। मुख्य शूटर उमेश यादव गिरफ्...