पटना, जुलाई 5 -- पटना के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की जिस तरीके से हत्या की गई, उससे पूरे बिहार में हड़कप मच गया। इस मर्डर केस पर सियासत भी गर्मा गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। लेकिन घटना के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि ये दावा किया जा रहा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, और जल्द इस हत्याकांड का खुलासा होगा। गोपाल खेमका मर्डर केस का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है। जिसमें स्कूटी सवार शख्स ने सिर्फ 6 सेकंड में इस वारदात को अंजाम दिया, और फिर फरार हो गया। खेमका के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचने की बात कही है। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड के तार बेऊर जेल से जुड़ते दिख रहे हैं। आईजी पुलिस जितेंद्र राणा और आयुक्त के नेतृत्व में बेऊर ज...