वरीय संवाददाता, जुलाई 6 -- पटना की बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान वार्ड से मोबाइल बरामद होने के मामले में जेल प्रशासन ने तीन कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, उपाधीक्षक और सहायक अधीक्षक के अलावा दफा प्रभारी को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के मामले में सुराग तलाशने को शनिवार को बेऊर जेल में छापेमारी की गई थी। पुलिस को हत्याकांड के तार बेऊर जेल से जुड़े होने की आशंका है। कारा अधीक्षक नीरज कुमार झा ने बताया कि कक्षपाल अंतोष कुमार सिंह, आशीष कुमार और ओम कुमार गुप्ता को निलंबित किया गया है। वहीं, उपाधीक्षक नीरज कुमार रजक, सहायक अधीक्षक अजय कुमार और दफा प्रभारी गिरीज यादव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इस मामले में जो भी जेलकर्मी दोषी...