पटना, जुलाई 8 -- बिहार की राजधानी पटना में नामी कारोबारी गोपाल खेमका की घर के बाहर गोली मारकर हत्या बिल्डर अशोक शाह ने मरवाया था। शाह ने शूटर उमेश यादव को साढ़े 3 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। वह गोपाल खेमका का परिचित है। हत्या की असली वजह पुलिस मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताएगी। पटना पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को मास्टरमाइंड अशोक शाह, शूटर उमेश यादव के साथ हथियार सप्लायर राजा को भी गिरफ्तार किया था। इनमें से राजा की देर रात हुए एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सबसे पहले शूटर उमेश यादव को मालसलामी इलाके से पकड़ा। पूछताछ के दौरान शुरुआत में तो घुमाता रहा। मगर बाद में उसने बिल्डर अशोक शाह के कहने पर गोपाल खेमका की हत्या की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी म्यूजियम के प...