अपूर्व वर्मा, जुलाई 6 -- Gopal Khemka Murder: बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस और एसटीएफ कई पहलुओं पर तफ्तीश में जुटी है। शूटर ने जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया, उससे यह शक है कि सुपारी देकर पेशेवर शूटर से हत्या कराई गई और इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और है। पुलिस ने दो संदिग्धों से भी पूछताछ की है। गाड़ी का शीशा बंद होने के बावजूद शूटर ने बाहर से ही सीधे सिर में गोली मार दी। घटनास्थल के आसपास शूटर अकेले ही दिख रहा है। इसका मतलब कि वह हत्या करने के इरादे से ही आया था और काफी देर से इंतजार कर रहा था। इस वारदात में किसी ने लाइनर का काम भी किया है। ऐसी आशंका है कि शूटर गोपाल खेमका के घर का पास छिप कर बैठा था। यह भी पढ़ें- 8 सेकंड में हत्या कर.., गोपाल खेमका का मर्डर आंखों के सामने देख सहमे...