गया, जुलाई 10 -- पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के विरोध में गुरुवार की शाम जन सुराज पार्टी ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला। टावर चौक पर पुतला दहन किया। पार्टी के नेताओं ने गोपाल खेमका के हत्यारे को फांसी देने व मुजफ्फरपुर में हुई नाबालिग की हत्या के लिए दोषियों को सजा देने की मांग की। जन आक्रोश मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने किया। मार्च में प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा, जिला प्रभारी मसुदुद्दीन अहमद , प्रदेश युवा अध्यक्ष रामाधार सिंह, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष राम लखन दांगी, जिला महासचिव नरेश मांझी जिला मुख्य प्रवक्ता रवि गुड्डू बनवाल, जिला प्रवक्ता अमित कार्तिकेय, प्रदेश महिला सचिव प्रियंका याद, जिला युवा अध्यक्ष अमित शर्मा व अंजू देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...