पटना, जुलाई 7 -- डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस शीघ्र ही हत्यारों और षड्यंत्रकारियों तक पहुंचेगी। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। जेल के अंदर से भी आसूचना संग्रह का प्रयास किया गया है। संदेह के आधार पर दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है। सोमवार को पत्रकारों से डीजीपी ने कहा कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम काफी कारगर ढंग से सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है। जल्द ही हमलोग इसमें तार्किक परिणिति तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को भी उनकी एसटीएफ के साथ इस मुद्दे पर काफी लंबी समीक्षा हुई है। केस में काफी प्रगति हुई है, लेकिन इसे साझा नहीं किया जा सकता। उम्मीद है जल्द ही इस कांड का उद्भेदन होगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस रिस्पांस में देरी औ...