वरीय संवाददाता, जुलाई 14 -- उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में रिमांड पर लिए गए मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव से एसआइटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तीसरे दिन भी कई घंटे पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों ने एक कड़ी को दूसरे से जोड़ने सहित इस मामले में पर्दे के पीछे मौजूद लोगों की पहचान के लिए आरोपितों से सवाल-जबाव किए।कई संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है पुलिस पूछताछ के केंद्र में मास्टर माइंड रहा। अबतक की जांच में पुलिस को अशोक साव के संपर्क में रहे 10 नजदीकियों का पता चला। वे सभी पुलिस की रडार पर हैं। वहीं, पुलिस ने कई संदिग्धों से भी पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की कि उद्योगपति की हत्या का मामला किस जमीन से जुड़ा है। इस हत्याकांड में पुलिस ने मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था। वहीं बाद में अपराधी विक...