पटना, जुलाई 5 -- बिहार के बड़े व्यापारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद परिवार को मुआवजा दिलाने की बात बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की है। फैक्ट्री, अस्पताल और बहुत सारी दुकान के मालिक रहे खेमका परिवार से मिलने के बाद विजय सिन्हा ने मीडिया से कहा- "निश्चित तौर पर बुलडोजर चलेगा। एनकाउंटर भी होगा। संपत्ति भी जब्त होगी। और पीड़ित परिवार को मुआवजा का भी सरकार से हमलोग विचार करेंगे। मुख्यमंत्री से हमलोग इस पर निश्चित तौर पर मिलेंगे।" भारतीय जनता पार्टी में एक समय सक्रिय रहे गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात 11.38 बजे पटना के गांधी मैदान थाने से लगभग 500 मीटर अपने अपार्टमेंट के गेट पर कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोपाल से पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर में उनकी कॉटन फैक्ट्री के गेट पर ...