पटना, जुलाई 7 -- Gopal Khemka Murder Case: राजधानी पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए थे। व्यापारी गोपाल खेमका के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि मर्डर की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची थी। अब इसपर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अपनी बात रखी है। विनय कुमार ने परिवार की बात को काटा है और बताया है कि गोपाल खेमका की हत्या के बाद 40-45 मिनट तक पुलिस को सूचना ही नहीं मिली थी। पटना में एक कार्यक्रम में मौजूद डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम मिलकर कारगर तरीके से अनुसंधान में लगी है। जल्द ही तार्किक परिणति तक पहुंचेंगे। पुलिस के घटनास्थल पर विलंब से पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डायल 112 या थाना को 40-45 मिनट ...