पटना, जुलाई 5 -- बिहार के बड़े व्यापारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की पटना में शुक्रवार की रात हत्या के बाद पटना पुलिस खेमका परिवार के निशाने पर है। खेमका का परिवार बहुत गुस्से में हैं और कहा कि गांधी मैदान थाना घटनास्थल से 500 मीटर दूर है, जहां से कोई पैदल भी पांच मिनट में आ सकता है, लेकिन पुलिस को आने में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लगा। गांधी मैदान इलाके में इस हत्या ने पटना में पुलिसिंग पर भी सवाल खड़ा कर दिया है कि बाइक या कार से पैट्रोलिंग करने वाले पुलिस अफसर कहां थे। गोपाल खेमका का रीयल एस्टेट, मेडिकल सेक्टर के अलावा उद्योग-धंधे के मालिक थे। खेमका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी रहे हैं। 2018 में हाजीपुर में उनके बड़े बेटे गुंजन की तब हत्या हो गई थी जब वो अपनी फैक्ट्री से निकल रहे थे। तब उनके बेटे की हत्या फैक्ट्री गेट ...