हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 10 -- कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अब बिहार पुलिस उनके विरुद्ध मिले साक्ष्यों को पुख्ता बनाने में जुटी है। पुलिस कॉल रिकॉर्डिंग की ऑडियो और बैलेस्टिक जांच से सबूत जुटाएगी। पुलिस के मुताबिक, शूटर उमेश यादव के घर से मिली हत्या में प्रयुक्त एक नाइन एमएम की पिस्टल, उसकी दो मैगजीन और 14 कारतूस इस हत्याकांड का सबसे बड़ा साक्ष्य होगा। उमेश यादव को यह पिस्टल हत्या की सुपारी देने वाले व्यवसायी अशोक साव ने ही मुहैया करायी थी। बैलेस्टिक जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। साथ ही पुलिस को अशोक साव के मोबाइल से मिली बातचीत की कई संदिग्ध ऑडियो रिकॉर्डिंग के विश्लेषण से भी नये साक्ष्य मिलने की उम्मीद है। ऑडियो रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि उसे ठोस साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सक...