धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) झारखंड ने संगठन को मजबूत करने और छात्र राजनीति को सशक्त बनाने के लिए गोपाल कृष्णा चौधरी को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों तथा छात्र संघ चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। चौधरी पूर्व में एनएसयूआई धनबाद के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और बीबीएमकेयू में छात्रों की समस्याओं को लेकर अनेक आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके हैं। कुलपति प्रो सुखदेव भोई के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके नेतृत्व में हुए आंदोलन के चलते कुलपति को पद छोड़ना पड़ा था। इसके अतिरिक्त वे एनएसयूआई झारखंड के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर और कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, धार्मिक न्...