कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा कानपुर के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल अवस्थी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा नवीन मार्केट दफ्तर में गुरुवार को हुई। पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि गोपाल अवस्थी ने कानपुर में जो भाजपा का पौधा रोपित किया था निष्ठावान, तपस्या के बूते भाजपा आज वट वृक्ष बन चुकी है। सभी ने भाजपा कानपुर के संस्थापक के चित्र पर उन्हें याद कर नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित और संचालन संतोष शुक्ल ने किया। यहां डॉ. श्यामबाबू गुप्ता, प्रकाश शर्मा, रविन्द्र पाटनी, दिनेश राय, दीपू पांडे, सुरेश अवस्थी, शीलू पांडेय, सुरेश गुप्त, अनूप अवस्थी, अनुराग शर्मा और उनका परिवार भी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...