मथुरा, जुलाई 24 -- थाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार रात पांच्जन्य प्रेक्षागृह के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो सप्ताह पूर्व गोपाल आश्रम, भैंस बहोरा से चोरी की गयीं तीन परात, छत के पंखे की पुरानी मोटर व 2070 रुपये नकदी बरामद कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवपाल सिंह पुण्डीर ने बताया कि मंगलवार रात उप निरीक्षक विजय कुमार, अरविन्द सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। बुधवार सुबह करीब चार बजे गश्त के दौरान पांचजन्य रंगमंच के गेट के समीप से संदिग्ध अवस्था में नजर आये युवकों को पकड़ा। पूछताछ करने पर पकड़े युवकों ने अपने नाम नईम और सोहित निवासीगण मछली मण्डी, मस्जिद वाली गली, भरतपुर गेट बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 फरवरी की रात गोपाल आश्रम से चोरी की गयी तीन एल्यूमीनियम की परात, छत के पंख...