फिरोजाबाद, मार्च 11 -- अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा ने गैंग लीडर अभियुक्त गोपाली पुत्र नूर मोहम्मद बंजारा निवासी खडीत थाना जसराना के गिरोह के गैंग को इंटररेंज गैंग के रूप में पंजीकृत किया है। उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। डीआईजी ने अभियुक्त गोपाली पुत्र नूर मोहम्मद बंजारा निवासी ग्राम खडीत थाना जसराना के गिरोह के गैंग को इंटर रेंज गैंग आईआर-17 फिरोजाबाद के रूप में पंजीकृत किया है। आरोपी अन्य साथियों संग मिलकर जनपद फिरोजाबाद, कासंगज, मैनपुरी व एटा में भैंस चोरी, जैसी चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। पकड़े जाने से तमंचों से फायर करना एवं कीमती आभूषण आदि चोरी कर लेने जैसे गम्भीर अपराध कारित करता है। एसएसपी अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में गैंग का चिह्नीकरण किया था। उसका प्रस्ताव तैयार कर गैंग पंजीकरण को अपर पुलिस महानि...