गंगापार, नवम्बर 10 -- विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र में स्थित राजकीय धान क्रेन्द्र शाखा गोपालापुर में किसानों द्वारा अब तक 160 क्विंटल धान की तौल हो चुकी है। जबकि बारिश होने के चलते धान की कटाई देर से हो रही है जैसे ही धान की कटाई समाप्त होगी वैसे ही धान की तौल में और तेजी आएगी। तौल में प्रताप बहादुर गोपालापुर, कुन्दन पटेल, रामकैलाश आदि किसनों ने धान की तौल कराई। वहीं विपणन निरीक्षक रामदत्त यादव का कहना है कि दर्जनों किसानों ने आकर अब तक सम्पर्क किया है। जैसे ही उनकी धान की फसल तैयार हो जाएगी वो क्रय केन्द्र पर आकर अपनी तौल कराएंगे। धान की तौल सरकारी दर 2369 रुपये/क्विंटल की दर से कराई जा रही है। इसी के साथ धान को केन्द्र तक ले जाने के लिए 20 रुपये प्रति क्विंटल भाड़ा भी दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...