लखीसराय, सितम्बर 12 -- चानन, निज संवाददाता। शहीद जितेन्द्र हॉल्ट गोपालपुर -लखनपुर के बीच किऊल नदी पर उच्चस्तरीय पुल होने से लेगों को सुगम मार्ग मिल गया। 2024 के अंतिम माह में पुल का काम फाइनल हो गया। पुल निर्माण होने से जमुई जाने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिल गया। 15 करोड़ 50 लाख की लागत से पुल का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा 27 जनवरी 2023 को किया गया था। उस वक्त ललन सिंह सिर्फ सांसद थे। शिलान्यास के बाद वर्क ऑर्डर मिलते ही संवदेक द्वारा उच्चस्तरीय पुल को बेहतर तरीके से निर्माण कराया गया। सिर्फ एक गांव की समस्याओं को देखते हुए सांसद द्वारा पुल निर्माण कराया गया था। पुल की लंबाई 278.96 मीटर है, इसमें कुल 13 पाया का निर्माण किया गया है। पुल बनने से जमुई का रास्ता हुआ आसान: कुंदर मुखिया प्रतिनि...