सीवान, जुलाई 10 -- गोपालपुर, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से एक चोर द्वारा स्प्लेंडर बाइक चुरा लिया गया। इस संबंध में बाइक के मालिक जमालहाता निवासी हाफिज लुकमान ने हुसैनगंज थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि 7 जुलाई सोमवार को वो अपनी स्प्लेंडर बाइक से बैंकिंग कार्य से गोपालपुर बाजार स्थिति स्टेट बैंक में लगभग साढ़े बारह बजे गए थे। बाइक बैंक के बाहर लगाकर वो अन्दर चले गए। जब बैंकिंग कार्य निपटाकर बाहर आए तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब है। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। जब उन्होंने बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि एक अज्ञात चोर उनकी बाइक को चोरी कर ले गया है। हुसैनगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर छोटन कुमार ने बताया क...