पीलीभीत, जून 21 -- पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अनुराधा वेमोरी ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व आकर यहां भ्रमण किया। साथ ही विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। गोपालपुर में बन रहे टाइगर रेसक्यू सेंटर का औचक निरीक्षण किया। कार्यों की समीक्षा कर प्रस्तावित कार्यों को जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए। जंगल में पीसीसीएफ को बाघ भी दिखा। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ वेमोरी दुधवा टाइगर रिजर्व से बीते दिवस शुक्रवार को पीटीआर पहुंचीं। यहां मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में पीटीआर के डीएफओ मनीष सिंह और समाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार डीके ने यहां पहुंच कर अधिकारी का स्वागत किया। बाद में जंगल में बनवाई गई पुलियां, ठीक कराई गई सड़कों आदि के बारे में बताया। इसका पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने स्थलीय सत्यापन किया। समाजिक वानिकी के डीएफओ ने अब तक पौधरोपण को लेकर की गई तैयारियों को बताया। बत...