मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी,। शहर के गोपालपुर मोहल्ले में वर्षों से जर्जर व जाम पड़े नाले की बुधवार को सफाई हुई। नगर निगम के करीब आधा दर्जन सफाई कर्मी इस कार्य में जुटे और जाम नाले की सफाई की। नाला जाम होने से सड़क पर ओवरफ्लो कर हमेशा नाले का पानी सड़क पर बहता रहता था। इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। बगल में कुशवाहा क्षत्रिय छात्रावास के छात्रों को कॉलेज व कोचिंग में पढ़ाई के लिए आने जाने में काफी दिक्कत होती थी। रात के अंधेरे में इस सड़क से होकर आने जाने में कई बार छात्र गिरकर चोटिल हो गए थे। नाला का बहता गंदा पानी इस कदर सड़क पर फैला रहता था कि इस सड़क से होकर आने जाने वाले लोग नाक पर रुमाल रखकर गुजरते थे। इस समस्या को लेकर हिन्दुस्तान अखबार ने विगत 19 जनवरी को खबर का प्रकाशन किया था। न स्ट्रीट लाइट, न नाले पर ढक्कन ...