भागलपुर, जून 1 -- नवगछिया। निज संवाददाता। गोपालपुर प्रखंड में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य चलाया गया। अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा से जोड़ना था। प्रारंभिक चरण में गोपालपुर प्रखण्ड के कुल नौ पंचायत में कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी थी। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अभियान की अवधि 29 एवं 30 मई तक बढ़ाई गई। अभियान के सम्पूर्ण अवधि में कुल 2697 आयुष्मान कार्डों का निर्माण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल स्वास्थ्य विभाग की कर्मठता और समर्पण का परिचायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...