गोपालगंज, नवम्बर 25 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाने के शकीरा टोला गांव में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका नाम सिंधु कुमारी बताया जाता है। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...