गोपालगंज, फरवरी 25 -- कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा नवका टोला गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर कुछ हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान रिजवान अंसारी के रूप में हुई है। आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गोपालपुर पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...