गोपालगंज, सितम्बर 15 -- - अचानक शरीर पर गिरा पेड़,घटनास्थल पर ही हुई मौत - परिजनों में मची चीख-पुकार,चार भाइयों में था छोटा कुचायकोट,एक संवाददाता। गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा बर्रइपट्टी गांव सोमवार को पंचायत भवन के पास खड़े वर्षों पुराने सूखे बरगद पेड़ के अचानक गिर जाने से एक 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक गांव के निवासी सतन चौहान का सबसे छोटा बेटा जितेंद्र चौहान था । वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 10 बजे जितेंद्र खेलते हुए पंचायत भवन की ओर गया था। तभी अचानक सूखा पेड़ भरभराकर गिर पड़ा और जितेन्द्र उसकी चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने शोर सुनकर मौके पर दौड़ लगाई और घंटों की मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया। लेकिन, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पाकर गोपालपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुं...