गोपालगंज, अगस्त 12 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह सेमरा बाजार के पास वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से सात मवेशियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में सराफत अली, निवासी मुजाहना रहीम गांव, थाना हाटा, जिला कुशीनगर (यूपी), महबूब आलम, निवासी धरमचक गांव, थाना उचकागांव, और मंजूर नट, निवासी मचवां गांव, थाना कटेया शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मवेशियों को अवैध रूप से दूसरे जिले में ले जाया जा रहा था। बरामद पिकअप और मवेशियों को जब्त कर लिया गया है। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...