गोपालगंज, सितम्बर 25 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाना क्षेत्र के टोला पलर राय निवासी बबलू गोड़ (27 वर्ष) और उनकी मां हिरांती देवी पर गुरुवार शाम करीब साढे चार बजे खेत में बांस गाड़ते समय कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि गोल्डू गोड़, रामाशीष गोड़, सचिन साह, ज्योती कुमारी, मति देवी और स्वामीनाथ प्रसाद ने तलवार, फरसा, डंडा और लोहे के राड़ से उन पर जानलेवा हमला किया। इसमें हिरांती देवी और बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हमले के दौरान आरोपियों ने हिरांती देवी के गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया। दोनों घायलों को पहले राजापुर बाजार, फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट और अंततः गोरखपुर अस्पताल रेफर किया गया। हिरांती देवी अभी आईसीयू में हैं। बताया जाता है कि गोल्डू गोड़ पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर हत्या का केस दर्ज है। पुलिस न...