गोपालगंज, अगस्त 6 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरनैया गोखूल गांव स्थित ढोढवां पोखरा के पास चंवर से बरामद युवक की शिनाख्त बुधवार को भी नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि देखने से युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है। मंगलवार की शाम गांव के कुछ ग्रामीण खेत में लगी धान की फसल देखने गए थे, उसी दौरान उन्होंने लगभग 30 वर्षीय युवक का शव खेत में पड़ा देखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...