भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बरारी पंचायत (गोपालपुर) स्थित प्रस्तावित बस स्टैंड स्थल का डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं को बस स्टैंड के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने बताया कि इस बस स्टैंड में प्राथमिक और आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण किया जाएगा। यह बस स्टैंड यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगा। जिससे क्षेत्रीय यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आसपास के लोगों के लिए आवागमन सहज बनेगा। डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि से जुड़ी सभी आवश्यक औपचारिकता और तकनीकी तैयारी जल्द पूरी करें। ताकि निर्माण कार्य बिना किसी विलंब के शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि सुरक्...