पटना, अगस्त 29 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक से सोने की चेन झपट ली। पीड़ित अनरजीत कुमार बैरिया का रहने वाला है। घटना गुरुवार की शाम की है। अनरजीत बाजार जा रहे थे तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और उनके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। सोने की चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी गयी है। पीड़ित ने गोपालपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक से आए दो बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...