गोपालगंज, फरवरी 23 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाना पुलिस ने धर्मपुर पुल के पास वाहन जांच के दौरान रविवार की सुबह टमाटर लदे एक पिकअप से 99 कार्टन शराब बरामद की। शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया । गिरफ्तार तस्करों में सिवान जिले के बड़हरिया थाने के शिवराजपुर गांव निवासी सदाम हुसैन व इसी थाने के हरपुर कादीरगंज निवासी खालिद अंसारी शामिल हैं। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार के मुताबिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यूपी के तमकुही राज में पिकअप पर शराब लोड कराई गई थी। इसे बड़हरिया के सिसवां में पहुंचाना था। एक अन्य मामले में पुलिस ने एक बाइक से 7 कार्टन शराब बरामद की। बाइक सवार तस्कर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...