बेगुसराय, मई 23 -- चेरियाबरियारपुर। गोपालपुर पंचायत में शुक्रवार को रास्ते की जमीन अतिक्रमण को मुक्त कराया गया है। करीब एक कट्ठा जमीन पर अतिक्रमण को हटाया गया है। अंचल निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गोपालपुर वार्ड दस निवासी अमित कुमार के द्वारा गैरमजरूआ जमीन पर दीवार देकर अतिक्रमण किया गया था। इसके बाद अनुमंडल अधिकारी के आदेशानुसार प्रभारी सीओ चंद्रप्रकाश पांडेय की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। ग्राम पंचायत के प्रधान आलोक ललन भारती ने बताया कि एक साल पहले अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अधिकारियों से कहा गया था। ताकि सरकारी रास्ता बनाया जा सके। इसके बाद ही कारवाई हुई है। मौके पर दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे। सीआई ने बताया कि अब रास्ता निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...