सीवान, अप्रैल 14 -- सीवान। मुफस्सिल थाने के गोपालपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित भरत यादव ने मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनकी जमीन में नाद-खूंटा रख रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। आवेदन के अनुसार, घटना 13 अप्रैल की सुबह लगभग आठ बजे की है। मारपीट में भरत यादव को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही, उनके अनुसार मारपीट करने वालों ने धमकी दी कि अगर उन्होंने दोबारा उस जमीन की ओर देखा तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...