सीवान, फरवरी 22 -- हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपालपुर निवासी स्व० शिवजी चौधरी की पत्नी टिंकू देवी के आंगन में उजला बोरा में छुपकर रखा 10 लीटर देसी शराब का पैकेट एवं 10 लीटर देसी चुलाई शराब पॉलीथिन में रखा हुआ बरामद किया है। पुलिस ने सभी शराब जब्त कर लिए, वहीं छापेमारी की भनक पर मौके से शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने इस मामले में एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...