गोपालगंज, अगस्त 13 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाने के विनोद खरेया गांव में सोमवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने घर में खड़े चारपहिया वाहन में आग लगा दी। वाहन मालिक रंजीत कुमार बरनवाल ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि रात में बाउंड्री के अंदर वाहन खड़ा किया था। देर रात नींद खुलने पर देखा कि वाहन जल रहा है। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आग बुझाई। घटना में तीन पड़ोसियों को आरोपित किया गया है, जिनसे पुराना विवाद भी चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...