सीवान, जून 15 -- गोपालपुर, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर में घरेलू विवाद में भाई, भाभी और ननद के बीच शुक्रवार को घरेलू विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चले। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मसला है। इस संबंध में एक पक्ष से चांदतारा खातून नामक गोपालपुर निवासी महिला ने आवेदन देकर हुसैनगंज पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनके पति अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनवा रहे थे। उसी दौरान उनकी तीन विवाहित ननद उनके पति पर ईंट पत्थरों से हमला कर दी। जब चांदतारा खातून बीच बचाव के लिए आई तो इन्हें भी तीनों नामजद महिलाओं ने मारपीट की। दोनों घायल पति पत्नी का इलाज हुसैनगंज सीएचसी में हुआ। चांदतारा खातून ने कहा कि इस जमीनी विवाद के लिए कई दफा पंचायती हुई है। लेकिन वो तीनों पंचायत की बातें नहीं मान...