गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर नहर से बाहर निकाला सीएचसी में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत किया घोषित कुचायकोट,एक संवाददाता। गोपालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी चकरगोपी गांव में शुक्रवार को गंडक नहर में 25 वर्षीय लड्डू मिया की डूबने से मौत हो गई। वह ओसियर मिया के बेटे और परिवार के सबसे बड़े सदस्य थे। स्थानीय लोगों के अनुसार लड्डू मिया नहर के पुल पर बैठा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव वाली नहर में गिर गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मिलते ही नहर में उसकी तलाश शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। लड्डू मिया की मां और बहनें रो-रोकर बेहाल हैं, जबकि पिता ओसियर मिया सदमे में ...