गोपालगंज, जुलाई 6 -- बथना बाबा दोना मंदिर के समीप एनएच 27 पर शनिवार की देर शाम हुआ हादसा ट्रैक्टर पर सवार तीन मजदूर हुए जख्मी,ट्रक के खाई में पलटने से चालक भी जख्मी कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर थाने के बथना बाबा दोना मंदिर के समीप एनएच 27 पर शनिवार की देर शाम ट्रैक्टर व कंटेनर ट्रक में टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार तीन मजदूर जख्मी हो गए। घायलों में यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के हफुआ गांव के मनोज कुमार, मनबोध साह व सुकत यादव शामिल है। घायलों को बथना बाजार स्थित निजी चिकित्सकों से इलाज कराया गया। हादसे के संबंध में बताया गया कि कंटेनर ट्रक गुवाहाटी से स्क्रैप लोड कर गुजरात जा रहा था। इस दौरान बिहार से यूपी के तरफ जाने के दौरान जैसे गोपालपुर थाने के बथना बाबा दोना मंदिर के समीप पहुंचा की ढलाई मशीन लदे ट्रैक्टर से...