धनबाद, अक्टूबर 23 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के श्यामडीह मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गोपालपुर रोड में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोकने के प्रयास में पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ धक्का मुक्की की व पास के अन्य ग्रामीणों को बुलाकर एंट्री क्राइम चेकिंग अभियान का विरोध जताने लगे। इसी बीच भीड़ के बीच पत्थरबाजी से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने पांच नामजद लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस बल पर हमला करने की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रिंस कुमार सिंह, पंकज सिंह, समरजीत कुमार सिंह, दीपनारायण सिंह, सूरज सिंह के अलाव...