गोपालगंज, सितम्बर 1 -- -अवैध रूप से यूपी से बिहार लाए जा रहे थे आठ मवेशी -गिरफ्तार तस्करों में दो यूपी व एक गोपालपुल का निवासी -जिलेबिया मोड़ के पास जांच के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे कुचायकोट, एक संवाददाता। गोपालपुर थाने की पुलिस ने जिलेबिया मोड़ के पास कार्रवाई करते हुए आठ मवेशी सहित तीन तस्करों को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया। मौके से एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया। जिसमें मवेशियों को यूपी से बिहार लाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्करों में यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरावां थाने के पगरा बसंतपुर निवासी आकाश भारती, कोतवाली पडरौना परसौनी थाने के जंगलबनबीरपुर निवासी तारीख सिद्दीकी और गोपालपुर थाने के अहिरौली दुबौली गांव के जावेद अली उर्फ विगु अली शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर जिलेबिया मोड़ पर रविवार देर शाम चेकिंग अभियान चलाया गया...