चक्रधरपुर, अक्टूबर 22 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत के गोपालपुर गांव के मनसा मंदिर परिसर में मां मनसा पूजा के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके समापन समारोह पर सोमवार को मुख्य रुप से बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी उत्त्तम मुदी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष तिरथ जामुदा एवं कुड़मी समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र महतो उपस्थित हुये। छऊ नृत्य के दौरान गांव के कलाकारों ने दुर्गा महिषासुर वध,मां मनसा समेत अन्य पौराणिक कथाओं पर आधारित एक से बढ़कर एक छऊ नृत्य पेश किये। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। मौके पर उत्त्तम मुदी ने कहा कि छऊ नृत्य हमारी संस्कृति से जुड़ा है। इन दिनों प्रत्येक गांव में छऊ नृत्य हो रहे हैं। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों का जुटान...