घाटशिला, नवम्बर 21 -- बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपके योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उक्त शिविर के दौरान पंचायत क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ पहुंचाया गया। इसमें 5 लोगों को सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना, 15 लोगों को मनरेगा का जॉब कार्ड, 4 को फूलो झानो आशीर्वाद योजना,25 वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ पहुंचाया गया। 30 महिलाओं ने मईया जोजोना के लिए फ्रॉम जमा किया। मौके पर विधायक समीर महंती ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक...