गोरखपुर, जून 13 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। चिल्लूपार विधान सभा स्थित गोपालपुर धुरियापार जाने वाली 11.50 किमी की सड़क टूट चुकी है। यह सड़क ओवर लोड बालू लदे ट्रकों के आवागमन से कहीं-कहीं एक एक फीट धंस गई है। लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने जिम्मेदार विभाग का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है। 2012 में नए परसीमन में धुरियापार विधान सभा क्षेत्र का नाम समाप्त कर चिल्लूपार विधान सभा कर दिया गया। वर्ष 1997 में धुरियापार विधान सभा क्षेत्र के विधायक रहे पूर्व मंत्री स्व. मार्कण्डेय चंद द्वारा गोपालपुर से धुरियापार जाने वाली 11.50 किमी सड़क को पीच कराया गया था। वर्ष 2007 में धुरियापार विधान सभा के सपा विधायक स्व. राजेन्द्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह द्वारा इस सड़क का जीर्णोद्धार कराया गया। लेकिन रतनपुरा बालू घाट और सहडौली बालू घाट स...